गरिमा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम

 

 

 

 

रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर 

 

 

 

 

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान दिल्ली के द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय गणित और विज्ञान मेला में गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा । 3 .11 .22 से 6. 11 .22 तक मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित गणित एवं विज्ञान मेला में गरिमा ने राष्ट्रीय गणित प्रदर्श मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रदर्श मेअंशिका लाल ने तृतीय स्थान ,गणित पत्र वाचन में ऋषभ कुमार ने द्वितीय स्थान तथा आचार्य गणित पत्र वाचन में आचार्य लव कुमार त्रिपाठी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ पूरे प्रांत का नाम रोशन किया। विद्यालय स्तर से विभाग स्तर ,प्रांत स्तर तथा क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेते हैं ।इस प्रकार की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करना विद्यालय एवं छात्रों के लिए गौरव का विषय है। इस प्रतियोगिता में भारतवर्ष के दिल्ली, बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश झारखंड, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, गुजरात ,कर्नाटक, असम ,तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर आदि अनेक राज्यों के छात्रों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट प्रदर्शन के उपलक्ष्य में विद्यालय के सभागार में सफल छात्रो एवं आचार्य को सम्मानित किया गया ‌। शुभकामना संदेश देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि मैं चाहता हूं कि इस प्रकार की राष्ट्रीय स्तर की सफलता में हमारे विद्यालय के छात्रों की सहभागिता प्रतिवर्ष अवश्य हो। प्रतियोगिता के माध्यम से ही बच्चे एक-दूसरे के अच्छाइयों को सीखते हैं एवं उनमें प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए मन में एक संकल्प भाव भी उत्पन्न होता है ।विभिन्न राज्यों से आए हुए छात्रों के साथ मिलकर भी बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं और उनमें आगे बढ़ने की एक जुनून पैदा होता है। मंच संचालन डॉक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा किया गया एवं इस अवसर पर लव कुमार त्रिपाठी, शालिनी कुमारी, अशोक कुमार मिश्र, अभिमन्यु कुमार, अभिषेक कुमार, अनिल मिश्र मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा एवं अन्य सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *