जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर, के समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 1-1-2023 के मतदाता पुनरीक्षण का प्रकाशन किया गया है। वही अगले साल जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर में 18 साल पूरे होने वाले युवाओं के नाम को जोड़ने के लिए अभी से आवेदन बीएलओ को दे सकते हैं। जिससे युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। जिससे वह आने वाले चुनाव में मतदान कर सकते हैं। वही इसको लेकर 12 और 13 नवंबर को जिले के हर एक बूथों पर कैंप लगाकर नाम जोड़ा जाएगा। जिस की जागरुकता को लेकर रैली निकाली गई। जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने हाथों में तख्ती लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए शहरी क्षेत्र में रैली निकाला। इस दौरान कई अधिकारी मौजूद थे।