समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया,
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भोलानाथ पूल फ्लाईओवर ईशाकचक संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया,इन लोगो की मांगे हैं की जिस तरह भोलानाथ पुल फ्लाईओवर ब्रिज से उत्तर और दक्षिण वालों को सुविधा होगी उसी तरह पूरब और पश्चिम बालों के लिए भी पहुंच पथ दी जाए। जिससे तकरीबन दर्जनों मोहल्ले के पांच लाख की जनसंख्या वाले मोहल्ले के लोगों को आने जाने में सुविधा हो। वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा की हम लोगों को खुशी है कि भोलानाथ पूल फ्लाईओवर ब्रिज बन रहा है। अगर पहुंच पथ नहीं दिया गया तो पूर्वी क्षेत्र वालों के लिए पूल बनने का कोई फायदा नहीं होगा। हमारी मांगे हैं इस पूल से पहुंच पथ भी जोड़ा जाए। जिससे पूर्वी क्षेत्र वालों को आने जाने में काफी सुविधा होगी, हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो यह प्रदर्शन और भी बृहद रूप में किया जाएगा। इसके लिए सड़क जाम करना पड़े तो करने को तैयार है।