पीएम रोजगार सृजन व सीएम युवा उद्यमी योजना का लाभ उठाएं बुनकर जिलाधिकारी।
रिपोर्ट भरत पोद्दार शाहकुंड
शाहकुंड के दरियापुर बुनकर केंद्र कलक्टर के रूप में विकसित होगा। जिले बाजार से जोड़ते हुए कलस्टर दृष्टिकोण के आधार पर सामान्य सुविधा का विकास किया जाएगा उक्त बातें जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दरियापुर में रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ के कार्यक्रम में बुनकर को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बुनकरों को पीएम रोजगार सृजन व सीएम युवा उद्यमी योजना का लाभ उठाने को भी अपील की। बताया कि इस योजना के तहत ईमानदारी से कार्य करने पर 50 फ़ीसदी अनुदान भी मिलता है ।जिससे महाजनों को चुगंलो से मुक्ति मिलेगी। इसके पूर्व डीएम ने पुराने लूम पर महा जनों को दया पर निर्भर बुनकरों कामगारों का दर्द को समझा। धागे कपड़े निर्माण प्रिंटिंग पैकेजिंग से बाजार तक के प्रोसेस को भी समझा ।वही बुनकरों को औसतन आय की जानकारी ली। कामगारों ने बताया की पूंजी के अभाव के कारण बचत मात्र ₹300 ही होता है जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उद्योग केंद्र के जीएम संजय कुमार वर्मा को विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधा के तहत हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया ।बुनकरों की आय की वृद्धि के लिए बाजार उपलब्ध कराने को भी कहा। इसी क्रम में दरियापुर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में पीएचडी से संचालित जल नल योजना का भी पोल खुल गई। डीएम ने बुनकरों से पूछा कि जल नल का जल मिलता है तो बताया कि पानी कभी आया ही नहीं। इस पर हैरत में पड़े जिलाधिकारी ने फोन पर विभाग के वरीय पदाधिकारी को तलव की ,जेई पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वीडिओ को पंचायत के राशन, आंगनवाड़ी, स्कूल की जांच पर भी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने प्राइमरी स्कूल (उर्दू) दरियापुर का निरीक्षण किया वही एमडीएम की गुणवत्ता पूर्ण नहीं पाया गया। इस संबंध में डीइओ पत्र लिखे जाने की बात बताई गई ।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव भारती अंचलाधिकारी नीलेश कुमार चौरसिया और थाना अध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा सीडीपीओ कुमारी हेमा मौजूद थे