सुलतानगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के जहांगीरा के पेट्रोल पंप के समीप से विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के जहांगीरा गांव के पेट्रोल पंप के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 9 लीटर विदेशी शराब सहित 24 बोतल बीयर बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जहांगीरा गांव से गुप्त सूचना मिली थी की एक शराब तस्कर जांगिरा गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास शराब तस्करी करने जा रहा है। तभी त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान से शराब तस्कर को पकड़कर थाना लाया गया। पकड़े गए शराब तस्कर के पास से 24 बोतल बियर एवं 750ml के 6 बोतल रॉयल स्टेज साथ में ब्लू एंपियर के 4 बोतल टोटल 9 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। जिसकी पहचान मुंगेर जिला के शंकरपुर गांव निवासी ललटून कुमार के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।