बाल विद्या निकुंज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्पोर्ट मीट
दीपक कुमार रजक कहलगांव
कहलगांव के एकचारी में बाल विद्या निकुंज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्पोर्ट मीट में विभिन्न खेलों का फाइनल मुकाबला बाल दिवस के अवसर पर खेला गया । गौरतलब है कि पहली बार ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजन से जहां ग्रामीणों ने खेलों का आनंद उठाया वहीं खिलाड़ी और खिलाड़ी के अभिभावक और सपोर्टर अपने अपने खिलाड़ियों और टीम को चीयर्स करते हुए नजर आए । यही वजह रही कि खेल के दौरान पूरा माहौल खिलाड़ियों के नाम के नारे और टीम के नारे से गुंजायमान होता रहा । स्पोर्ट्स मीट का आकर्षण का केंद्र कबड्डी और शॉर्ट पिच क्रिकेट रहा । कबड्डी में छात्र-छात्राओं टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और खेल के दौरान रोमांच की स्थिति बनी रही दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई तालियां बजाकर किया । पहली बार ग्रामीण स्तर के छात्राओं को कबड्डी खेलने का मौका मिला यही वजह है कि जोश और जुनून से लबरेज होकर छात्रा कबड्डी खेलते नजर आई और हर रेड के दौरान अंक बटोरने का भरपूर प्रयास कर रही थी । खेल को सफल बनाने के लिए संचालन का कार्यभार रौनक सिद्धार्थ निभा रहे थे उनका साथ शिक्षक बालकृष्ण शिक्षक राजा कुमार दे रहे थे । जबकि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शिक्षक विकास कुमा, पवन शर्मा ,विनोदानंद झा ,श्यामल सिंह, नवल कुमार, विनय यादव, अरविंद गुप्ता लगे हुए थे । इस अवसर पर शिक्षिका नीतू कुमारी ,जयंती कुमारी , भारती कुमारी ,पूजा कुमारी , बिट्टू कुमार ,विष्णु कुमार सहित विद्यालय परिवार सदस्य प्रियंबर श्रीवास्तव मौजूद रहे । विजेता खिलाड़ी और टीम को एसकेआर कॉलेज धुआबै के प्रिंसिपल शेक मुबारक अली और सरस्वती ज्ञान मंदिर सनोखर डायरेक्टर विनायक कुमार ने पुरस्कृत किया ।