भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने निकले झारखंड साहिबगंज के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्रा पहुंचे भागलपुर
रिपोर्ट – संजय कुमार,भागलपुर
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए झारखंड साहिबगंज से पैदल निकल पड़े हैं साहिबगंज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्रा यह पैदल यात्रा कार्यक्रम के संयोजक भी हैं उन्होंने बताया की हम लोग साहिबगंज से पैदल यात्रा पर निकले हैं और यूपी के बुलंदशहर तक जाएंगे और इस पैदल यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3570 किलोमीटर का पैदल यात्रा करने का निर्णय लिया है उस यात्रा में हम लोग यहां से जाकर जुड़ सके मुख्य रूप से कह सकते हैं राहुल गांधी को समर्थन देने के लिए हम लोग यहां से पैदल मार्च कर रहे हैं उनके पास पहुंचेंगे क्योंकि उन्होंने बहुत बड़ा सा सीख कदम उठाया है उन्हीं से प्रेरित होकर हम कांग्रेस के दर्जनों लोग इस भारत जोड़ो पैदल यात्रा में शामिल होने के लिए निकल पड़े हैं।