नाथनगर में दो शराब कारोबारी सात शराबी गिरफ्तार, पुलिस ने 52 लीटर देशी शराब किया बरामद

 

 

 

 

 

रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर 

 

 

 

 

नाथनगर में पुलिस ने करवाई करते हुए दो शराब कारोबारी और सात शराबी को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने 52 लीटर देशी शराब भी बरामद किया है।नाथनगर थाना इंस्पेक्टर खलीक उजमा में बताया कि पांच शराबी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है और एक लीटर देशी शराब भी बरामद की गया है,गिरफ्तार शराबी की पहचान सुजापुर के पंकज कुमार,मनःकामना चौक के निवासी शिवचरण ,चंपानगर सरदारपुर के मो जफर, और एक लीटर शराब के साथ घोषी टोला के निवासी संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया है।वही ललमटिया थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पासी टोला के निवासी अशोक चौधरी के घर 26 लीटर और आतिश चौधरी के घर से 25 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है साथ ही साहेबगंज बिंद टोली के निवासी रवि महतो को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है।वही मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि वायपास से शराब के नशे में पुरैनी गांव के निवासी मो करीम को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *