Nh31 पर सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार विडियोग्राफर की मौत,एक गंभीर रूप से जख्मी जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल रेफर

 

 

खरीक/भागलपुर 

 

 

 

 

खरीक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार फोटोग्राफर भागलपुर के अलीगंज निवासी शशि कुमार 30 वर्ष की मौत मौके पर हो गयी. मोटरसाइकिल के पीछे में बैठे भागलपुर के मीरजानहाट निवासी मनीलाल यादव का 22 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक में भर्ती कराया और वहां से चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए जख्मी घायल युवक को जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया. दुर्घटना में घायल युवक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर चालक भागने में फरार रहा जबकि पुलिस ने ट्रैक्टर को बरामद कर लिया. फोटोग्राफर का मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जो पुलिस के कब्जे में है.
मिली जानकारी के मुताबिक फोटोग्राफर शशि अपने सहयोगी सूरज के साथ खगड़िया के तियाय गांव से वीडियोग्राफी कर वापस भागलपुर लौट रहा था रास्ते में खरीक चौक पर अनियंत्रित ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल में धक्का लगने से दुर्घटना हो गयी. खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया. अनियंत्रित ट्रैक्टर और चालक के विरुद्ध इस पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *