दैनिक उर्दू के पत्रकार के 29 वर्षीय पुत्री की डेंगू बीमारी से हुई मौत

 

 

 

 

 

रिपोर्ट – संजय कुमार,भागलपुर

 

 

 

 

भागलपुर में लगातार डेंगू का कहर देखा जा रहा है वही डेंगू से देर रात एक मौत भी हो गई है। जगदीशपुर प्रखंड के इमामपुर पंचायत के रहने वाले एक दैनिक उर्दू के पत्रकार आफाक असद आजाद की 29 वर्षीय पुत्री फरहीन नाहिद की मौत डेंगू से हो गई। 3 दिन पहले ही उसे जांच के क्रम में पता चला था कि डेंगू है। जिसके बाद परिजन प्राइवेट चिकित्सकों से उसका इलाज करा रहे थे। देर रात हालत नाजुक होने पर उसे एक प्राइवेट नर्सिंग होम के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण घर के आगे नाला नहीं रहने के कारण जलजमाव था। सात निश्चय योजना के तहत ब्लॉक के द्वारा नाला निर्माण कराया भी जा रहा था। लेकिन वार्ड नंबर 7 के सदस्य शमशाद और वार्ड नंबर 8 के सदस्य के परिजन मोहम्मद चांद के द्वारा नाला निर्माण नहीं होने दिया।वही मृतका के पिता ने जिले के कई वरीय अधिकारियों को इसकी शिकायत की। लेकिन किसी ने भी कोई पहल नहीं की और देर रात डेंगू की चपेट में आने से इनकी बच्ची की मौत हो गई। एक तरफ जहां डेंगू से बचाव करने को लेकर सरकार कई दावे कर रही है। लेकिन जगदीशपुर प्रखंड के इमामपुर पंचायत में डेंगू से मौत होने पर कई सवाल खड़े हो रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *