पुरुष नसबंदी पखवारा जागरूकता कार्यक्रम 14 नवंबर से 29 नवंबर तक, जागरूकता रथ को सीएस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

 

 

 

 

रिपोर्ट -संजय कुमार, भागलपुर

 

 

 

 

भागलपुर,बिहार सरकार द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति भागलपुर ने जनसंख्या में लगाम लगाने को लेकर पुरुषों को नसबंदी कराने के लिए जागरूक कर रही है इसी बाबत परिवार नियोजन को लेकर पुरुष नसबंदी पखवारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, यह कार्यक्रम भागलपुर सदर अस्पताल में किया गया लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ भी निकाली गई, जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर सीएस उमेश शर्मा एवं अस्पताल के कई पदाधिकारियों ने रथ को रवाना किया, गौरतलब हो कि यह रथ प्रत्येक प्रखंड जाकर लोगों को जनसंख्या रोकने के लिए पुरुष नसबंदी के बारे में बताएगी साथ ही यह पुरुष नसबंदी जागरूकता कार्यक्रम 15 दिनों का है जो 14 नवंबर से 24 नवंबर 10 दिनों के लिए दंपति सर्वेक्षण करेगी और 25 से 29 नवंबर तक ऑपरेशन का कार्यक्रम किया जाएगा, कार्यक्रम के दौरान सीएस उमेश शर्मा एसीएमओ डॉ अर्चना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी फैजान अशरफी विकास कुमार सदर लिपिक रोशन कुमार आदि कर्मी मौजूद थे वहीं सदर प्रभारी डॉ राजू कार्यक्रम में देर से पहुंचे ,जब सारे अधिकारियों द्वारा फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद नसबंदी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया गया उसके बाद सदर प्रभारी डॉ राजू कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, इससे साफ तौर पर देखा जा सकता है जब प्रभारी ही किसी कार्यक्रम में लेट होकर आते हैं तो कार्यक्रम की गुणवत्ता में क्या स्थिति बनेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *