ढोलबज्जा में प्रेमी के घर धरने पर बैठी प्रेमिका, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
नवगछिया/भागलपुर
ढोलबज्जा में मंगलवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया जब एक शादी शुदा महिला अपने आप को युवक की प्रेमिका बता कर उसके घर धरने पर बैठ गयी. देखते ही देखते यह खबर गांव में आग की तरह फैल गयी और मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. हालांकि देर शाम ग्रामीणों ने एक पंचायती कर महिला को वापस घर भेज दिया. महिला का कहना है कि युवक का उसके साथ करीब दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. युवक पहले से शादी शुदा है, उससे यह बात छिपाया गया. युवक ने उसे नवगछिया में किराए के कमरे में रख कर जिस्मानी रिश्ता भी कई बार स्थापित किया लेकिन अब वह दूसरी लड़की से शादी कर चुका है. पंचायती में महिला की मां भी पहुंच गयी, मां का कहना था कि उसकी बेटी का पहला पति उसे रखने को तैयार है. इसलिये वह अपनी बेटी को घर लेकर जाएगी. हालांकि पंचायती के शुरुआती समय में महिला मां के साथ जाने से इनकार कर रही थी. लेकिन पंचयाती के बाद आर्थिक मदद दिए जाने के बाद महिला घर जाने को तैयार हो गयी और मामले का पटाक्षेप हुआ. इधर युवक ने कहा कि उसने कभी महिला को शादी का झांसा नहीं दिया है. पंचायती में युवक महिला के आरोपों को खारिज करता रहा.