घर में लगी आग हसनगंज मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हसनगंज स्थित हरिजन टोला में कैलाश शाह उर्फ बबलू के घर में सुबह 7 बजे के करीब भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी की इसे काबू पाने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां पहुंची जिसके बाद तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। वही आग लगने की घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। जिसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसपास के लोगों का कहना है कि यहां पर अवैध रूप से किरासन तेल और डीजल का गोदाम बना दिया गया था। मकान मालिक के अनुसार घर में 15 ड्रम किरासन तेल रखा हुआ था। उनका कहना है कि उनका छोटा भाई कहीं से किरासन तेल लाता था। वही मोहल्ले वासियों का कहना है कि कल रात भी किरासन तेल की बड़ी खेप उतरी थी, और सुबह यह घटना घट गई। आग को लेकर लोगों में खौफ का माहौल देखा गया। वही फायर कर्मी का भी करना है कि यह आग किरासन तेल और डीजल जमा करने से लगी है। वही आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वही इससे पहले भी हसनगंज मोहल्ले से बबरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में डीजल और पेट्रोल 2 सप्ताह पहले ही बरामद किया था। वही लोगों को आशंका है कि उसी के साथ यह भी अवैध किरासन तेल और डीजल के धंधे में लगा हुआ था। वही सवाल उठता है कि भारी मात्रा में किरासन तेल और डीजल का भंडारण किया जा रहा था, लेकिन मोजाहिदपुर पुलिस को इसकी खबर क्यों नहीं थी। पुलिस का सूचना तंत्र आखिर कहां था। जबकि शहरी क्षेत्र में किरासन तेल डीलर दुकानों को नहीं मिलती फिर किरासन तेल कहां से लाया जा रहा था जांच का विषय है।