कोसी विभाग वर्ग में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में नवगछिया के आचार्यों का रहा दबदबा
नवगछिया/भागलपुर
मधेपुरा जिले के सरस्वती शिशु मंदिर के बिहारीगंज में कोसी विभाग स्तरीय आयोजित आचार्य दक्षता वर्ग में 15 विद्यालयों के आचार्य दीदियों ने भाग लिया. जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में गोदावरी देवी शिशु विद्या मंदिर के आचार्य श्रीमती स्मृति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में भी विद्यालय से आचार्य सुश्री नीतम कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में आचार्य शिव शंकर कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं समूह गान में अपने विद्यालय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ.
आचार्यों की सफलता पर प्रधानाचार्य श्री लालबाबू राय ने आचार्यों का उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि उक्त उपलब्धि से विद्यालय परिवार गौरवान्वित है.