जाह्नवी चौक जयमंगल टोला में शारीरिक शिक्षा एवं स्वस्थ्य अनुदेशकों ने की बैठक
नवगछिया/भागलपुर
जाह्नवी चौक जयमंगल टोला में शारीरिक शिक्षा एवं स्वस्थ्य अनुदेशकों ने की बैठक अभय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक के माध्यम से अनुदेशकों ने सेवा को अंशकालिक से पूर्णकालिक करने की मांग पर बल दिया और शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक आंदोलन करने की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया. वक्ताओं ने कहा कि उनलोगों का मानदेय महज ₹8000 है जो प्रचलन में आ चुकी अकुशल कामगारों के दैनिक मजदूरी से भी कम है.
ऐसी स्थिति में उनलोगों के समक्ष घोर आर्थिक समस्या मुंह बाए है. इस अवसर पर अध्यक्ष अभय कुमार मिश्रा, सचिव मणिभूषण शर्मा, उपाध्यक्ष विक्रम कुमार सिंह समेत अन्य भी मौजूद थे.