कदवा के पकरा टोला से पांच बोतल विदेशी शराब, एक मासकेट व देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
कदवा/भागलपुर
कदवा के पकरा टोला से पांच बोतल विदेशी शराब, एक मासकेट व देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक पकरा टोला निवासी पंकज कुमार सिंह बतया जा रहा है. जानकारी मिली है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी जिसमें पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा लेकिन पुलिस ने मौके से ही युवक को धर दबोचा और तलाशी के दौरान उक्त सामानों की बरामदगी की.
कदवा ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है