ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से चालक की मौत
नवगछिया/भागलपुर
नवगछिया थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी ट्रैक्टर चालक विवेका पासवान की मौत ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से घटनास्थल पर ही हो गई. मिली जानकारी के अनुसार चालक विवेका पासवान स्पर संख्या पांच के निकट खेत की जुताई कर तटबंध पर ट्रैक्टर को चढा रहा था . इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गया.जिस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.जानकारी मिलते ही गोपालपुर पुलिस के द्वारा तत्काल ड्राइवर विवेका को एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर लाया गया.मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने मृत घोषित कर दिया.
थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया तथा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया.उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.