सहारा वृद्धआश्रम में मानवाधिकार संरक्षण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो के तहत लगाया गया निशुल्क मेडिकल परीक्षण शिविर, बांटे गए कंबल
रिपोर्ट -संजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर। भागलपुर के लोदीपुर क्षेत्र स्थित सहारा वृद्धाश्रम में मानवाधिकार संरक्षण एंड एन्टी करप्शन ब्यूरो के बैनर तले मेडिकल परीक्षण का एक शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक विकास कुमार, समाजसेवी विजय यादव, पूर्व जिप सदस्य अरविंद मण्डल, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. राकेश झा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान शिविर में विभिन्न रोगों से ग्रसित दर्जनों वृद्धों की जांच कार्डियोलोजिस्ट डॉ. आशीष कुमार के नेतृत्व में की गई और जांचोपरांत उन्हें उनके द्वारा निशुल्क दवाई भी वितरित की गई। इस दौरान शिविर में आगन्तुकों को अंग वस्त्र और पौधा देकर उनका स्वागत भी किया गया। उद्घाटन के बाद कार्डियोलोजिस्ट डॉ. आशीष कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ सतीश कुमार एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश झा द्वारा जरूरतमंदों का सम्बंधित बीमारी की जांच भी की गयी। सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चले शिविर में आस-पास के लोग भी अपनी जांच कराने पहुंचे। वहीं शिविर में समाजसेवी विजय यादव एवं पूर्व जिप सदस्य अरविंद मंडल द्वारा जरूरतमंदों को साड़ी और ठंड से बचाव के लिए कंबल भी बांटे गए। इस मौके पर वृद्धाश्रम के कर्मियों के अलावा मानवाधिकार संरक्षण एन्टी ब्यूरो की प्रेसीडेंट अमिता कौशिक, संध्या पांडे, समाजसेवी तरुण घोष मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक विकास कुमार ने मानवाधिकार की प्रेसीडेंट को धन्यवाद दिया और आयोजन की सफलता के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का समुचित लाभ मुहैया कराने की बात भी कही।