बाल वैज्ञानिकों ने विभिन्न परियोजनाएं को प्रस्तुत किया
नारायणपुर/भागलपुर
दो दिवसीय 30 वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का सफलतापूर्वक आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में किया गया. विभिन्न जिलों से नवोदय के बच्चों के बीच परियोजना कार्य का प्रस्तुतीकरण हुआ. स् निर्णायक मंडलों ने रंजन कुमार एवं मानव कुमार को प्रथम स्थान जबकि सुरभि कुमारी एवं गौतम कुमार को द्वितीय और तृतीय स्थान मोहम्मद फराज एवं मोहम्मद नोमान अख्तर का चयन किया. बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला संयोजक पवन कुमार शरण, जॉइंट संयोजक संजीव कुमार ,तिलकामांझी विश्वविद्यालय के जंतु शास्त्र के प्रोफेसर डीएन चौधरी निर्णायक की भूमिका में रहे. विभिन्न नवोदय विद्यालय से विज्ञान के संकुल स्तरीय परियोजना प्रकरण में बच्चों ने भाग लिया .इसमें 10 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे निर्धारित टॉपिक पर आधारित परियोजना रिपोर्ट तैयार करते हैं. कार्यक्रम ज्ञान वर्धन के साथ जीवन की हर चुनौतियों का वैज्ञानिक समाधान करने में सक्षम बनाता है।
विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल ने कहा बालमन को अगर वैज्ञानिक दिशा की ओर जागरूक किया जाए तो वह बड़ी से बड़ी समस्याओं का समाधान आसानी से निकाल सकते हैं.जिला संयोजक ने कहा बाल वैज्ञानिक रचनात्मक कार्यों एवं वैज्ञानिक सोच द्वारा परिवेश की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं, इसके लिए केवल वैज्ञानिक चेतना को जागृत करने की आवश्यकता है.मौके पर प्रोफेसर डीएन चौधरी ने कहा अनुसंधान कार्य में लगन संयम वैज्ञानिक सोच इत्यादि का होना जरूरी है.विद्यालय में बाल विज्ञान कांग्रेस के प्रभारी बीसी झा ने बताया अब विज्ञान के अध्ययन में आईसीटी, कृत्रिम बुद्धिमता, सुदूर संवेदी सूचनाओं का प्रयोग काफी बढ़ गया है जिसे जानने और समझने की जरूरत है.विद्यालय में इसे त्यौहार की तरह मनाया गया इसमें विद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के साथ ही साथ विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं का सहयोग रहा.