श्रीपुर बिषहरी मंदिर के पास अज्ञात अपराधियों ने की मोटरसाइकिल और मोबाइल की छिनतई
नवगछिया/भागलपुर
नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर विषहरी मंदिर के पास तीन अज्ञात अपराधियों ने बुधवार को देर शाम फुलौत से अपनी मां के साथ नवगछिया नया टोला आ रहे एक व्यक्ति से हथियार के बल पर मोटरसाइकिल और नगदी की छिनतई कर ली है. लूट पाट करने के क्रम में अपराधियों ने उक्त व्यक्ति के साथ जबरदस्त मारपीट भी की है. पुकिस ने पीड़ित का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया है. पीड़ित व्यक्ति नवगछिया नयाटोला निवासी निशिकांत कुमार है. निशिकांत ने बताया कि वह मधेपुरा जिले के फुलौत से अपनी मां के साथ नया टोला अपाचे मोटरसाइकिल से नवगछिया आ रहा था. श्रीपुर गांव के बिषहरी मंदिर के पास अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर उसे रोक दिया और उसकी मोटरसाइकिल और मोबाइल छीन लिया.
इस क्रम में अपराधियों का उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई. नवगछिया पुलिस के गश्ती वाहन को उसने घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस वाहन से उसे अस्पताल लाया गया. नवगछिया पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.