गोला टोला शहीद स्मारक से भाकपा माले ने निकाला जुलूस

 

 

 

 

नवगछिया/भागलपुर 

 

 

 

बुधवार को बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गोला टोला कदवा स्थित कारकाट के विधायक कॉ अरुण सिंह के स्मारक स्थल पर पहुंचे और यहां पर शहीद कामरेड के लिए मौन रख श्रंद्धाजलि दी और फिर जुलूस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्य कमिटी सदस्य कॉ मुकेश मुक्त, कामरेड बिंदेश्वरी मंडल भी मौजूद थे. इस अवसर पर लाल सलाम नामक सभा का आयोजन भी किया गया. जिसमें कॉ अरुण सिंह ने कहा कि फासीवादी सरकार के गलत कार्यों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करना चाहिए लेकिन भाजपा शासन में इतना आपके शरीर खून नही रहेगा कि आप प्रतिक्रिया नहीं कर सकेगें.

 

 

 

वे छड़ी लेकर आयेगें, आप उसके पीछे चल पड़ेगें. यही समय आने वाला है. इसलिए साथियों सचेत होइये और संघर्घ के लिए तैयार रहिये. कॉ एसके शर्मा सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा अम्बानी – अडानी के हवाले पूरे देश को गिरवी रखना चाहती है. किसी कीमत पर इसे खदेड़ना होगा. उन्होंने कहा कि पटना में पार्टी का महाधिवेशन में शरीक होने की अपील लोगों से की. इस अवसर पर कॉ रेणु देवी, रणधीर यादव, राजेन्द्र पंडित, मुन्ना भगत, गौरीशंकर राय, पुरुषोत्तम दास सुशील भारती आदि ने सभा को संबोधित किया. अध्यक्षता कॉ रामदेव सिंह और संचालन कॉ. मुकेश मुक्त किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *