रंगरा एनएच 31 अजय ढाबा के पास एक स्कार्पियो से 336 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार
नवगछिया/भागलपुर
रंगरा एनएच 31 पर अजय ढाबा के पास एक स्कार्पियो से पुलिस ने 336 बोतल में 240.48 लीटर अंग्रेजी शराब शराब किया है जबकि पुलिस ने स्कार्पियो के चालक झारखंड के दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुखरीलाल गांव के द्वारिकानाथ पाल के पुत्र कमल पाल और खलासी हरनकुंडी निवासी चंद्रशेखर साह को गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रंगरा पुलिस को अलर्ट किया गया था. मुरली चौक के पास पुलिस को वाहन चेकिंग अभियान में लगाया गया था.
जब शराब तस्करों का स्कार्पियो चौक के पास पहुंचा तो पुलिस को गतिविधि में देख कर स्कॉर्पियो को मकंदपुर चौक की ओर घुमा कर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने स्कार्पियो का पुलिस वाहन से पीछा किया. अजय ढाबा के पास स्कार्पियो को ओवरटेक करके रोक दिया और जब तलाशी ली गयी तो स्कार्पियो से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की गयी. पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे रंगरा सहायक थाना के थनाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने मौके से ही चालक और सहचालक को गिरफ्तार कर लिया. जबकि शराब तस्कर के लिये प्रयुक्त स्कार्पियो को भी पुकिस ने जब्त कर लिया है. मामले की प्राथमिकी रंगरा सहायक थाने में दर्ज कर ली गयी है.