संदेहास्पद स्थिति में आग में झुलसकर महिला की मौत

 

 

 

 

 

बिहपुर/भागलपुर 

 

 

 

 

 

झंडापुर सहायक थाना क्षेत्र के मड़वा राय टोला में बुधवार की रात चंदन राय की पत्नी 25 वर्षीय निधि कुमारी के संदेहास्पद स्थिति में आग में झुलसने से मौत हो गयी. आस पास के ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम करवा कर उसके मायके से आये परिजनों को सौंप दिया है. मृतिका के भाई भास्कर कुमार ने बताया कि उसकी बहन की हत्या गला दबा कर कर दी गयी है और साक्ष्य छिपाने के लिये उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया.

 

 

 

उनलोगों को घटना की सूचना उसकी बहन के ससुरालवालों द्वारा नहीं दी गयी और घर के सभी सदस्य भाग गए. जब पोस्टमार्टम कराने के लिये पुलिस द्वारा शव को अस्पताल लाया गया तो भी उसकी बहन के ससुराल से कोई नहीं पहुंचा है. खबर लिखे जाने तक परिजनों ने थाने में आवेदन नहीं दिया था. इधर स्थानीय स्तर से बात सामने आयी है कि महिला ने घरेलू विवाद के कारण खुदकुशी कर ली है. जबकि कुछ लोग यह भी बता रहे हैं कि महिला चाय बनाने के दौरान रसोई गैस से जल गयी थी. यह भी कहा जा रहा है कि घटना के वक्त घर में महिला की सास और पति नहीं थे. बहरहाल सच क्या है, यह पुलिस जांच से ही स्पष्ट हो पायेगा. इसके लिये पुलिस को परिजनों का बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. मृतिका के भाई भास्कर ने बताया कि दो वर्ष पहले उसकी बहन की शादी वर्ष 2020 में 12 फरवरी को हुई थी.

 

 

 

शादी के बाद ससुराल में अक्सर झगड़े की बात सामने आयी थी. एक बार दोनों पक्षों के बीच सुलह भी कराया था. घटना के बाद उनका पूरा परिवार गहरे सदमे में है जबकि मृतिका के पिता संजय चौधरी की हालत पुत्री के मृत्यु की खबर सुनते ही काफी खराब हो गयी. उन्हें भागलपुर के एक अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया. कहा जा रहा है कि महिला के पति चंदन और उसकी मां की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. झंडापुर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *