तेतरी जीरोमाइल एनएच 31 पर बस के चपेट में आने से युवक की मौत

 

 

 

 

नवगछिया /भागलपुर 

 

 

 

 

नवगछिया जीरोमाइल के पास एनएच 31 पर गुरुवार शाम को पूर्णियां से भागलपुर की ओर जा रही अनियंत्रित बस के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक किशोर खरीक प्रखंड के लोकमानपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ललन कुमार यादव का करीब 18 वर्षीय भतीजा रौशन कुमार उर्फ छोटू है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पवन रथ नामक बस को कब्जे में लिया और चालक खरीक के गणेशपुर निवासी कौशल यादव को भी घर दबोचा है. घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया और मौके से ही चालक को हिरासत में ले लिया.

 

 

 

देर शाम बड़ी संख्या में लोकमानपुर और नवगछिया के स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच चुके थे. मुखिया प्रतिनिधि ललन कुमार यादव ने कहा कि वे और उसका भतीजा रौशन दोनों नवगछिया बाजार आये थे और यहां से वापस घर के लिये बुलेट मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. जीरोमाइल के करीब पेट्रोल पंप पर कुछ परिचित मिल गए और वे मोटरसाइकिल से उतर गए और सड़क के किनारे से कुछ दूर हटकर बात करने लगे. इस क्रम में उसका भतीजा सड़क के किनारे मोटरसाइकिल पर बैठ कर इंतजार करने लगा. इसी क्रम में पवन रथ नामक अनियंत्रित बस ने मोटरसाइकिल में जबरदस्त धक्का दे मारा. इस क्रम में मोटरसाइकिल के साथ रौशन बस के आगे बॉडी में फंस गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बस के चपेट में आने के बाद युवक घसीटते हुए करीब 50 मीटर दूर जीरोमाइल तक चला गया. कहा जा रहा है कि अगर चालक पहले ही बस रोक देता तो रौशन की जान बच सकती थी. लेकिन बस रुकते ही स्थानीय लोगों ने बस को घेर लिया. इस क्रम में रौशन उर्फ छोटू की मौत हो गयी थी.

 

 

 

रौशन की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में थे. अस्पताल पहुंचे नवगछिया समाजसेवी प्रमोद कुमार यादव, लोकमानपुर के मुखिया ललन यादव ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है. एनएच 31 पर अनियंत्रित बड़े वाहनों पर प्रशासन को लगाम लगाना चाहिए. इधर नवगछिया थाने में मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *