गंगटी उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेें नशा मुक्ति दिवस मनाया गया।
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
गंगटी उत्क्रमित मध्य विद्यालय से नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर स्कूल से बच्चों के द्वारा रैली निकाली गई। जिसमें बच्चों ने हाथ में स्लोगन लेकर शराब और नशा नहीं करने को लेकर अपील की गई। वही नशा मुक्ति को लेकर बच्चों ने नारे भी लगाए। रैली स्कूल से निकलकर पूरे इलाके में भ्रमण कर स्कूल में आकर समाप्त हुआ। इस दौरान प्रधानाध्यापक ने बताया कि बिहार में शराबबंदी है और लोग शराब का सेवन ना करें इसको लेकर आज नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर लोगों में जागरूकता फैलाने को लेकर बच्चों के द्वारा रैली निकाली गई,
और लोगों से अपील की गई है कि वह नशा से दूर रहें। क्योंकि नशा से कई तरह की बीमारियां और समाज में इसका बुरा असर पड़ता है। इसको लेकर बच्चों ने आम लोगों को जागरूक किया।