जश्न-ए-मिलादुन्नबी एवं शमा महफिल में उमड़ी अकीदतमंदो की भीड़

 

रिपोर्ट – संजय कुमार,भागलपुर

 

 

भागलपुर के हबीबपुर पश्चिम टोला देर रात कुमारी बीबी के मजार पर मिलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। वही
नौजवान कमेटी के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में देश के नामचीन उलेमाओं ने शिरकत की। वहीं मगरिब की नमाज़ के बाद मजार शरीफ पर चादरपोशी की गई। इस दौरान लोगों ने देश में अमन चैन की दुआ मांगी। कॉन्फ्रेंस में भागलपुर खानकाह शहबाजिया के सैय्यद शाहनवाज शहबाजी, हजरत की शान में तकरीर और नातिया कलाम मैं हाफिज गुलजार. मेराज वारसी भागलपुरी. अकमल रजा अकमल. नकीब. सफी रजा भागलपुरी.

 

 

 

देर रात तक महफिल का संचालक कर रहे थे वही हाफिज गुलजार ने महफिल मैं उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया और सभी लोग झूमने लगे देर रात के बाद शमा महफिल कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया गया शफी आलम एवं मासूम वारसी ने शमा महफिल उपस्थित लोगों का हजरत की शान में जमकर कलाम पेश किया वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी के संचालक अध्यक्ष मोहम्मद मेहताब आलम. मोहम्मद रेहान उर्फ हीरा. मोहम्मद लड्डन. मोहम्मद टिक्कू. मोहम्मद फूल. मोहम्मद kafe. मोहम्मद लल्लू. मोहम्मद मुख्तार. मोहम्मद हीरो एवं कई लोग मौजूद थे!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *