विधि दिवस को लेकर भागलपुर कोर्ट परिसर में भारत के प्रस्तावना के पठन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रिपोर्ट – संजय कुमार,भागलपुर
भागलपुर के कोर्ट परिसर में आज विधि दिवस मनाया गया , विधि दिवस के उपलक्ष पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर द्वारा भारत के प्रस्तावना के पठन कार्यक्रम का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश के वेशम् में किया गया वही कार्यक्रम के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि आज का दिन भारतीय इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है, 26 नवंबर की ऐतिहासिक तारीख को सन 1949 में भारत की संविधान समिति की तरफ से भारत के संविधान को स्वीकार किया गया था लेकिन इसे 26 जनवरी 1950 को प्रभावी रूप से लागू किया जा सका, एक भारतीय नागरिक होने के नाते समानता का अधिकार स्वतंत्रता का अधिकार शोषण के विरुद्ध अधिकार धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार संस्कृति एवं शिक्षा से संबंधित अधिकार के बारे में लोगों को अपने संविधान से ही जानकारी हुई, विधि दिवस के कार्यक्रम में अरविंद कुमार शर्मा , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, भागलपुर, रोहित शंकर, ADJ 3, ज्योति कुमारी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भागलपुर, सुशांत रंजन, CJM, एवं सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।