नाथनगर में मोटरसाइकिल चोरी,जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर अबीर मिश्र लेन के इस्लामपुर मोहल्ले के निवासी मो नुमान अंसारी की बाइक घर के बाहर से शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे चोर ने 6 मिंट के अंदर उड़ा लिया,बाइक चोरी की घटना घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है,वही पीड़ित मो नुमान अंसारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम में अपना बाइक पैशन प्रो घर के बाहर खड़ा कर रखा था और 4 बजकर 21 में चोर आकर गाड़ी पर बैठ गया और मास्टर चाभी से गाड़ी का लॉक खोलकर 4 बजकर 27 मिंट में चोरी कर फरार हो गया,घटना के बाद मो नुमान अंसारी ने नाथनगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है
,वही नाथनगर थाना इंस्पेक्टर खलीक उजमा ने बताया कि चोरी जी घटना को लेकर लिखित शिकायत मिली है ,सीसीटीवी में फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की पहचान में जुट गई है,पुलिस ने कहा कि जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।