नाथनगर में मारपीट करने से दोनो पक्ष से हुआ घायल
रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
अहले सुबह में मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया गांव में दो गोतिया के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई है,मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मधुसूदनपुर थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर जख्मी लोगो को इलाज के लिए नाथनगर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है।वही एक पक्ष के नविता देवी पति देवजन यादव ने बताई की मामूली विवाद को लेकर संगीता देवी,महादेव यादव,राजकुमार यादव ,पप्पु देवी और अशोक यादव ने घर मे घुस कर लाठिडण्डे और रॉड से हमला कर दिया जिससे नविता देवी का सर फट गया और देवर धनंजय यादव और उसकी मां को हल्की चोट लगी है,वही दूसरे पक्ष के शर्मिला देवी ने बताई की धनंजय यादव, देवजन यादव, नविता देवी ,मीना,प्रियंका और शिवचरण ने मारपीट किया है जिससे शर्मिला देवी को हल्की चोट आई है,वही मामले को लेकर मधुसूदनपुर थाना पुलिस जांच में जुट गई है।