सुकटिया बाजार स्थित एक आभूषण दुकान से सात लाख के आभूषण की लूट

नवगछिया/भागलपुर 

 

गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार में बेखौफ अपराधियों ने बीती रात को आभूषण की दुकान से लगभग सात लाख रुपए का निर्मित व अर्धनिर्मित आभूषण लूट कर दुकान के मालिक को मारपीट कर चलते बने. घटना के बारे में जानकारी देते हुए उक्त आभूषण की दुकान के मालिक टिंकू कुमार सोनी ने बताया कि अन्य दिनों की तरह मैं अपनी दुकान बंद कर विक्री की राशि लेकर अपना घर जा कर खाना पीना खाकर सो गया.रात्रि के करीब एक बजे के बाद मेरी दुकान के मालकिन ने फोन पर बताया कि आपकी दुकान में लगता है कोई घुसा हुआ है.तत्काल मैं अपनी दुकान पहुंचा तो मैंने देखा कि मेरी दुकान से की लोग दुकान में रखे गहने व जेवरों को निकाल कर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं.मना करने पर राॅड से मेरे माथा पर मारा.जिस कारण मैं बेहोश होकर गिर पडा.थोडी देर बाद मेरी बहन स्वीटी कुमारी व भाई राजा कुमार पहुंचा.उनलोगों ने मेरे भाई व बहन को राॅड से मारकर घायल कर दिया. पिताजी विनोद सोनी जब दुकान की तरफ आ रहे थे तो अपराधियों ने कहा कि काहे जान देने आ रहे हैं

 

.इसके बाद सभी अपराधी दुकान खाली कर चलते बने.आसपास के लोगों ने निजी चिकित्सक के पास ले जाकर हमलोगों का इलाज करवाया .घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार दल बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये.उन्होंने बताया कि घटना पुलिस के लिये चुनौती है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.सर्किल इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह घटना की जानकारी मिलने पर गोपालपुर थाना पहुंचे और मामले की जानकारी थानाध्यक्ष से लिया तथा पीडित आभूषण व्यवसायी टिंकू कुमार सोनी से पूछताछ कर मामले की जानकारी लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.उन्हौंने बताया कि टिंकू कुमार सोनी के फर्द बयान पर छह सात अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है.

 

 

बताते चलें कि सुकटिया बाजार में रात्रि गश्ती हेतु चार सशस्त्र पुलिस के जवान और चौकीदार पदस्थापित हैं.घटना के मात्र कुछ देर पहले ही गार्डों की उपस्थिति की जांच नवगछिया से वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा किया गया था. कुछ माह पूर्व एसपी सुशान्त कुमार सरोज ने सुकटिया बाजार में रात्रि ड्युटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में सशस्त्र पुलिस के जवानों व चौकीदार को निलंबित कर दिया था. पुलिस के द्वारा लगातार गश्ती किये जाने के बावजूद इस तरह की घटना से व्यवसाइयों में दहशत व्याप्त हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *