नवादा पंचायत के गोरियासी गांव में चल रहे नाली निर्माण के कार्य में बरती जा रही है अनियमियता।
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र के नवादा पंचायत के वार्ड संख्या 13 गोडियासी गांव में चल रहे नाली निर्माण के कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि चल रहे नाली निर्माण में संवेदक के द्वारा इतना घटिया कार्य करवाया जा रहा है कि नाली एक वर्ष से ज्यादा नहीं टिक पाएगी।
इस संबंध में नवादा पंचायत के उप मुखिया सुदामा कुमार दुलिया देवी सावित्री देवी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पंचायत के मुखिया वंदना रानी के द्वारा संवेदक के द्वारा नाली निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है जिसमें अनियमितता बरती जा रही है ।