सीटीएस मैदान नाथनगर में पारण परेड का हुआ आयोजन, डीआईजी ने 88 एएसआई रैंक के लिपिक को शपथ दिलाते हुए किया सम्मानित
रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
भागलपुर, नाथनगर के सीटीएस. मैदान में पारण परेड का भव्य आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षु सिपाहियों व एएसआई के द्वारा भव्य पारंपरिक पारण परेड की प्रस्तुति की गई डीआईजी विवेकानंद ने परेड के बाद 88 एएसआई रैंक के लिपिक को शपथ दिलाई और उन्हें सम्मानित किया साथ ही उन्होंने अपनी वार्ता में कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त किए अनुभवी एएसआई को जहां भी कार्यक्षेत्र दिया जाएगा उम्मीद है वह अच्छा करेंगे साथ ही डीआईजी विवेकानंद ने सीटीएस के प्रशिक्षण के तौर तरीके के बारे में वहां के प्राचार्य मिथिलेश कुमार की भी काफी सराहना की, उनका कहना हुआ कि यह बिहार का सबसे बेहतरीन सिपाही प्रशिक्षण केंद्र है,
पारण पैरेट कार्यक्रम में डीआईजी विवेकानंद के अलावे सीटीएस के प्राचार्य मिथिलेश कुमार नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के अलावे कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित थे।