कोसकीपुर के किसान ने लगाया लगी फसल को बर्बाद कर देने का आरोप
नवगछिया/भागलपुर
रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के कोसकीपुर गांव के किसान अनिल राम ने गांव के ही छः लोगों के विरूद्ध हरवे हथियार के बल कर लगी फसल को बर्बाद कर देने का आरोप लगाते हुए मामले में बुधवार को थाने में आवेदन है. पीड़ित का कहना है कि हथियार के बल पर आरोपियों ने उसका फसल बर्बाद कर दिया और जाति सूचक शब्द कह कर अपमानित भी किया. रंगरा पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.