कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय युवा महोत्सव का हुआ समापन
रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर
भागलपुर,बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा दो दिवसीय युवा महोत्सव का समापन समारोह मनाया गया दूसरे दिन आज विभिन्न कलाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए छात्र छात्राओं को जिला अधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि इस तरह की के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने को लेकर बेहतर कदम है,
और इसको लेकर लगातार इस तरह के कार्यक्रम आगे भी जिले में किए जाएंगे। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि आज दिव्यांग दिवस भी है। जिसको लेकर जिले में भी बैटरी संचालित गाड़ियां दिव्यांग जनों को दिए जाने हैं, अभी तेरह गाड़ी आई थी जिन्हें दिव्यांग जनों को दिया गया है। वही आने वाले समय में जब गाड़ियां आ जाएगी तो उसे भी दिव्यांग जनों को वितरित किया जाएगा।