निगरानी टीम ने जेई को 16000 रुपए घूस लेते रंगे हाथों दबोचा
रिपोर्ट -संजय कुमार, भागलपुर
बांका में कल प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से 16 हज़ार की घुस की रकम लेते रंगे हाथ नगर पंचायत के जेई को निगरानी विभाग की टीम द्वारा दबोचा गया था। जिसे आज निगरानी की कोर्ट में पेश किया गया पेशी के दौरान गिरफ्तार आरोपी अपना मुंह छुपाए नजर आता रहा।वही गिरफ्तार जेई अमरपुर नगर पंचायत में नियुक्त हैं।गिरफ्तार जेई अमरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के निवासी सुरेश प्रसाद ठाकुर और उनकी पतोहू को प्रधानमंत्री आवास मिला था जिसमें सुरेश प्रसाद ठाकुर को चौथा क़िस्त का तीस हजार की रकम मिलने वाला था वहीं बहु को पहली किस्त का एक लाख मिलने वाला था।
जिसको लेकर जेई द्वारा सुरेश ठाकुर से चार हज़ार और बहू से 12 हज़ार की घुस की रकम कार्यालय में ही ले रहा था।पहले से घात लगाए निगरानी विभाग की टीम 16 हज़र की रकम के साथ जेई अमृत कुमार यादव को रंगे हाँथ गिरफ्तार कर लिया था। वही आज गिरफ्तार आरोपी को भागलपुर के निगरानी कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।