ट्रिपल आईटी में हुई तीन दिवसीय एगमा कार्यक्रम की शुरुआत, टेक्निकल सत्र के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन
रिपोर्ट – संजय कुमार,भागलपुर
भागलपुर, के इंजीनियरिंग कॉलेजे के ट्रिपल आईटी में ईग्मा का आयोजन किया गया है। यह 3 दिनों तक कार्यक्रम चलेगा। ट्रिपलआईटी की स्थापना के बाद पहली बार ऑफलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें टेक्निकल सत्र के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का उद्घाटन ट्रिपलआईटी के निदेशक डॉ अरविंद चौधरी और एनटीपीसी कहलगांव के एजीएम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई,
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न आईटी से छात्र-छात्राएं यहां पहुंचे हुए हैं ,जो 3 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। टेक्निकल सत्र में कई विषयों पर चर्चा भी की जानी है।