रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज तारापुर मुख्य मार्ग के मदरिया पावर हाउस के समीप ट्रैक्टर और टेंपू की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। घटना में टेंपो पर सवार 11 लोगों में 9 लोग घायल हो गए सभी घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उक्त सभी घायलों का इलाज चल रहा है। घायल की पहचान बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र निवासी बंदना देवी कंचन देवी, आभा देवी,जलधर दास, जनार्दन यादव, यशराज, ऋषि राज, आयुष कुमार, अनिल दास के रूप में हुई है घटना के बाबत बताया जा रहा है कि उक्त सभी घायल गंगा घाट पर गंगा स्नान और मुंडन संस्कार कराने आया था। गंगा स्नान और मुंडन संस्कार कराने के बाद एक टेंपो पर सवार होकर सभी अपने घर जा रहे थे तभी मदरिया गांव के समीप ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। जिसमें 9 लोग घायल हो गए।फिलहाल सुलतानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।