रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी गांव में घरेलू विवाद को लेकर पति ने पत्नी को बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया। घटना के बाबत पीड़िता संगीता देवी ने सुल्तानगंज थाने में लिखित आवेदन देकर अपने पति प्रकाश मंडल पर लाठी डंडे से मारपीट कर सिर फोर देने का आरोप लगाई है। दिए गए आवेदन में लिखा है कि हमारी शादी 2018 ईस्वी में सुल्तानगंज के महेशी गांव निवासी स्वर्गीय परमेश्वर मंडल के पुत्र प्रकाश मंडल से हुई थी। शादी के 9 महीने बाद से ही मेरा पति किसी न किसी बात को लेकर हमेशा मारपीट करते रहता है। फ़िलहाल पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। और उक्त घायल महिला को सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल में इलाज कराने के लिए भेज दिया गया है।