भागलपुर में शख्स का अनूठा प्रदर्शन, नाले का पानी बह रहा था सड़क पर तो उस पानी से स्नान कर जताया विरोध
रिपोर्ट: – संजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर में एक शख्स ने अनोखे तरीके से विरोध किया। शख्स ने सड़क पर बह रहे नाले के पानी से स्नान कर पार्षद का विरोध किया। दरअसल नगर निगम अंतर्गत वार्ड 49 और 50 में नाले का पानी सड़क पर आ गया है। महीनों से ऐसी स्थिति बनी हुई है।
इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार पार्षद से स्थिति सुधारने को कहा लेकिन अब तक हालात जस के तस है इससे स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। आज स्थानीय शख्श सुनील चौधरी ने नाले में घुसकर नाले के पानी को शरीर पर डाल व गाना गाकर विरोध जताया।
सुनील व स्थानीय लोगों की मानें तो मेयर से लेकर वार्ड पार्षद को स्थिति से कई बार अवगत कराया गया इसको लेकर सिर्फ आश्वासन मिला काम नहीं हो सका।