कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों का हुआ चुनाव
रिपोर्ट- संजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर,पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आज चुनाव शांतिपूर्ण हुआ। जिसमें मतदाता अपने मतों का प्रयोग करते दिखे। सुबह 7बजे से ही वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई थी और शाम 5 बजे तक वोट डाले गए।
वोटिंग को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुबह से ही लाइन में खड़े होकर मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे थे। जिले में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष पद दो के लिए दो दो उम्मीदवार सभी पदों के लिए चुनाव मैदान में खड़े हैं। वही इस बार उपाध्यक्ष पद 2 का पद नया बनाया गया है।
जिसके लिए पहली बार चुनाव में इसे जोड़ा गया है। वही चुनाव के दौरान कई सिपाही बौंसी, बीएमपी दो और दरभंगा में ट्रेनिंग में गए हुए हैं। जिन्हें मतदान करने के लिए बॉक्स वहा भेजा गया है। वहां से बॉक्स आने के बाद काउंटिंग की प्रक्रिया की जाएगी।