नगर निगम में मेयर डिप्टी मेयर व पार्षदों ने संभाला शहर का कमान, जल्द दिखेगा भागलपुर में विकास
रिपोर्ट -संजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर नगर निगम में मेयर डिप्टी मेयर एवं सभी वार्ड पार्षदों ने कमान संभाला, कार्यक्रम की शुरुआत में नगर आयुक्त ने नवनिर्वाचित डॉक्टर वसुंधरा लाल एवं डॉक्टर सलाउद्दीन को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया उसके बाद सबों ने अपना परिचय दिया, सबसे पहले नगर आयुक्त ने सभा को संबोधित करते हुए भागलपुर के विकास की बात कही, वहीं मेयर व डिप्टी मेयर ने भागलपुर की प्रगति के बारे में एक बैठक कर उस पर जल्द कार्य करने की बात कही,
मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा अभी तक सिर्फ भागलपुर वासियों को सांत्वना मिली थी लेकिन अब काम दिखेगा हमें उम्मीद है सभी पार्षद हमें सहयोग करेंगे साथ ही जनता का सहयोग मिलेगा तो निश्चित रूप से भागलपुर प्रगति करेगा और स्वस्थ व स्वच्छ भागलपुर तैयार होगा।