अधिवक्ताओं के बने कार्यालय पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर, अधिवक्ता गुहार लगाने पहुंचे जिलाधिकारी के कार्यालय
रिपोर्ट- संजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर जगदीशपुर के सीओ ने अधिवक्ताओं को जिला पंचायती पंचायत पदाधिकारी के परिसर में चल रहे कार्यालय पर बुलडोजर चलाने का मौखिक आदेश दिया है
इसको लेकर अधिवक्ताओं के बीच हड़कंप मच गई और वह मिलने पहुंचे जिलाधिकारी के पास, गौरतलब हो कि 14 जनवरी को जिला पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी के कार्यालय जांच के क्रम में आए हुए थे जिसमें जिला पदाधिकारी को किसी अन्य प्रकार की बातों का गलत संकेत मिला था जिसके कारण जिला पंचायती राज परिसर के पूर्वी गेट में ताला लगाने का आदेश दिया गया और आज अधिवक्ताओं को जगदीशपुर सीओ के द्वारा मौखिक रूप से कार्यालय हटाने की बात कही गई।
जबकि अधिवक्ताओं को कार्यालय हटाने की नोटिस तीसरी बार लगातार दी गई है फिर भी अधिवक्ता अपने कार्यालय को वहां से हटाना नहीं चाहते उनका कहना है 25 वर्ष से अधिक समय से हम लोग यहां पर लोगों की सहायता के लिए कार्यालय बनाए हैं हमें हटाने से पहले सही जगह दे दिया जाए जिससे हम लोगों का कार्य बाधित ना हो।