शौच के लिए जाने के दौरान पहले सुबह अज्ञात हाईवा की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत
रिपोर्ट- संजय कुमार,भागलपुर
भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र में शौच के लिए जाने के दौरान अहले सुबह अज्ञात हाईवा की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय विद्यार्थी जो दौड़ने के लिए जा रहे थे उन्हीं के द्वारा घर के लोगों को जानकारी दी गई।
वही मौके पर पहुंचे चाचा कालीचरण मंडल ने बताया कि अज्ञात हाईवा की चपेट में आने से मेरे भतीजा 33 वर्षीय प्रवेज कुमार मंडल की मौके पर ही मौत हो गई वही घटनास्थल पर पहुंचे नाथनगर थाना पुलिस ने जांच कर सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक परवेज कुमार मंडल मजदूरी क्या करता था।
हरिदासपुर निवासी मृतक अपने पीछे अपने 5 साल के पुत्र वह पत्नी वह भरा पूरा परिवार छोड़ गए हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।