चोर ने किया मोबाइल पर हाथ साफ, वही ग्रामीणों ने चोर को पकड़ा रंगे हाथों, किया पुलिस के हवाले
रिपोर्ट- संजय कुमार,भागलपुर
भागलपुर ,अगर आप भी भीड़-भाड़ वाले जगहों पर या शादी समारोह में शामिल हो रहे हैं तो सतर्क और चॉकन्ने हो जाएं क्योंकि मोबाइल चोर गिरोह आपके आसपास ही घूम रहा है, ताजा मामला भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र का है ,
गौरतलब हो कि भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले में शादी का माहौल था वही नशे में धुत एक चोर ने मोबाइल पर अपना हाथ साफ कर लिया वही ग्रामीणों ने उसे देखकर रंगे हाथों उस चोर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया, घंटों इसको लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा चला,
पहले तो शराब में धोती चोर ने मोबाइल लेने की बात का कबूला ही नहीं फिर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से ही मोबाइल मिला।