बांका जिलांतर्गत अमरपुर थानाक्षेत्र के कुल्हरिया गांव में सड़क किनारे युवक- युवती का शव देख सनसनी फैल गई। ग्रामीणों का हुजूम वहां पंहुचा तो पता चला कि मृत युवक गांव का दामाद है तथा मृत युवती उसकी साली है। स्थानीय लोगों ने दबी जुबान से दोनों के बीच प्रेम- प्रसंग होने की बात कही। ग्रामीणों ने बताया कि कुल्हरिया अमीनपुर गांव के मांगन दास की पुत्री सीमा की शादी रजौन थानाक्षेत्र के कठौन गांव में हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही वह कठौन के भवेश दास के पुत्र देवानंद दास (31) के साथ प्रेम करने लगी तथा करीब सात वर्ष पूर्व दोनों दिल्ली चले गए। करीब चार माह पूर्व सीमा देवी की तबियत खराब हुई। इसके बाद देवानंद अपनी साली ममता को बहला फुसलाकर उसे लेकर दिल्ली चला गया। पत्नी की तबियत ठीक होने पर उसने अपनी पत्नी को पीटकर वहां से भगा दिया तथा साली को अपने पास रख लिया। इधर लड़की के पिता ने दामाद के विरुद्ध साली को भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई। केस की तारीख में हाजिर होने के बाद जीजा साली शनिवार को दिल्ली से भागलपुर आए। देर रात अचानक दोनों की तबियत बिगड़ने लगी। लोगों ने दोनों के जहरीला पदार्थ खाने की आशंका पर उन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही देवानंद की मौत हो गई जबकि साली की मौत अस्पताल में हुई। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि देवानंद के परिजनों ने दोनों शव को शनिवार की देर रात कुल्हरिया में सड़क किनारे फेंक दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तथा दोनों शवों का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *