महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर कसमाबाद गाँव में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
दंगल प्रतियोगिता का उदघाटन बैकटपुर दुधैला पंचायत के मुखिया अरविंद मंडल , विधायक प्रत्याशी रवि सुमन कुमार उर्फ अरुण मंडल ने संयुक्त रुप से फिता काट कर किए
सुल्तानगंज
भागलपुर सुलतानगंज के कसमाबाद गाँव के मकेश्वर नाथ के प्रांगण में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| दंगल प्रतियोगिता का उदघाटन बैकटपुर दुधैला पंचायत के मुखिया अरविंद मंडल, विधायक प्रत्याशी रवि सुमन कुमार उर्फ अरुण मंडल के संयुक्त रुप से फिता काट कर किया| इस दौरान बैकटपुर दुधैला पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार ने बताया कि दबंग प्रतियोगिता पहलीबार किया गया है|
यह दंगल प्रतियोगिता में भागलपुर व मुंगेर जिला के सभी पहलवान पहुंचे हुए| दबंग प्रतियोगिता के प्रथम स्थान आनेवाले को एक चांदी का लोकेट व तीन हजार रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा,दुसरा स्थान आनेवाले पहलवान को एक चांदी का लोकेट व 21 सौ रुपये नगद, तीसरे स्थान आनेवाले पहलवान को एक चांदी का लोकेट 11 सौ रूपये नगद देकर पुरस्कृत किया जाएगा|
इस दौरान नगर सभापति प्रत्याशी जवाहर लाल मंडल, समाजसेवी देवानन्द कुमार,शिक्षक श्री लाल मंडल, राजेश कुमार उर्फ सुधीर, अरविंद यादव, कपिलदेव मंडल, कृष्णदेव कुमार, श्याम कुमार, वार्ड पार्षद विपिन कुमार, प्रमानंद यादव सहित इत्यादि ग्रामीण एंव पहलवान मौजूद थे|