मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास नाले में मिला एक युवक का शव इलाके में फैली सनसनी प्रशासन दिखी सुस्त
रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
भागलपुर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के कौवाकोली अंबेडकर चौक के पास नाले में,, रविवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है,,, शव की पहचान थाना क्षेत्र के नूरपुर निवासी शंभू यादव के 23 वर्षीय पुत्र अमर कुमार के रूप में हुई है,, शव मिलने की सूचना पर वहां लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई ,,,शव मिलने की सूचना के 2 घंटे बाद मधुसुदनपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची।
लोगों द्वारा इस दौरान थाने की पुलिस को लगातार 18 बार फोन किया गया,,,तब थाने की पुलिस वहां पहुंची। मधुसुदनपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है,,और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है, उसके भाई सौरव कुमार ने बताया कि अमर शनिवार रात महाशिवरात्रि को लेकर इलाके में निकाली गई बारात यात्रा में शामिल होने घर से निकला था,अमर की मौत से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.अमर ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा दी थी,
पुलिस द्वारा उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। वहीं युवक की हत्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी है। एफएलसीएल की टीम और सीआई आईटी के पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।