सिस्टर्स नॉर्थ ईस्ट से आए 40 से अधिक संख्या में छात्र -छात्राओं सील डेलीगेट्स का स्वागत विद्यालय के निदेशक श्री संजय अग्रवाल एवं प्राचार्य श्वेता सुमन व विद्यालय परिवार के द्वारा भव्य रुप से किया गया।
रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
शनिवार महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर ए.आर.अग्रवाल इंटरनैशनल स्कूल नाथनगर -भागलपुर, के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में आयोजित अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन कार्यक्रम में सेवन सिस्टर्स नॉर्थ ईस्ट से आए 40 से अधिक संख्या में छात्र -छात्राओं सील डेलीगेट्स का स्वागत विद्यालय के निदेशक श्री संजय अग्रवाल एवं प्राचार्य श्वेता सुमन व विद्यालय परिवार के द्वारा भव्य रुप से किया गया।
आए हुए सभी डेलीगेट को विद्यालय परिसर में अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। उनके स्वागत के लिए स्थानीय वार्ड पार्षद मनोज पासवान जी, वार्ड नंबर 2 की वार्ड पार्षद सोनी देवी, मारवाड़ी युवा मंच के अश्वनी खटोर, स्थानीय समाजसेवी डॉ राकेश आनंद, मौजूद रहे। उनके स्वागत में विद्यालय के निदेशक संजय अग्रवाल ने कहा हमारे लिए सौभाग्य की बात है उत्तर पूर्व से आए हुए (राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा -2023 ) छात्र छात्राओं का एवं इस कार्यक्रम में जुड़े सभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिला से संबंधित पदाधिकारियों का हम दिल से स्वागत करते हैं।
और इस चलाए जा रहे मुहिम में सम्मिलित होकर एक छोटा सा मैं योगदान दे सका, इसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं।इस अवसर पर भगवत सिंह जी मणिपुर के प्रांत संगठन मंत्री ,धीरज कुमार ,आशुतोष तोमर ,रोहित सिंह, डंगपनलू सह संयोजक (अरुणाचल प्रदेश), चंदन पांडेय जी,अंजना प्रकाश, आदि उपस्थित थे।
इस भ्रमण में छात्र छात्राओं ने रितेश लाल जी की अगुवाई में सिल्क लूम इंडस्ट्री को भी देखा । इस अवसर पर बच्चों ने अपने भागलपुर प्रवास और यहां की संस्कृति को खूब सराहा और इस आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन को धन्यावाद दिया ।