10 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
रिपोर्ट ऋषभ कुमार बाराहाट
बाराहाट बांका । पंजवारा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ककनीगोड़ा गांव से शनिवार की रात 10 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी देते हुए पंजवारा एसएचओ अनिल कुमार साव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ककनीगोड़ा गांव में छापेमारी की गई।
जहां से 1 लीटर के पानी के बोतलों में बंद 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। साथ ही शराब कारोबारी भोला चौहान को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए कारोबारी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत पंजवारा थाना में केस दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के उपरांत उसे पुलिस अभिरक्षा में रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।