सुलतानगंज में बिहार पुलिस दिवस को लेकर मोटरसाइकिल रैली
सुलतानगंज
भागलपुर सुलतानगंज थाना परिसर से बिहार पुलिस दिवस को लेकर मोटरसाइकिल जागरुकता रैली निकाली गई | इस कार्यक्रम का शुभारंभ थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया | इस दौरान मोटरसाइकिल रैली कसमाबाद गाँव के खेल मैदान में पहुंचने पर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने चौपाल लगाकर सभी ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बिहार पुलिस दिवस पर की मोटरसाइकिल रैली निकाली गई है|
जो 20 फरबरी से 26 फरबरी तक सुलतानगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँव एंव विभिन्न पंचायत में चलाया जा रहा है| ओर कहा कि जन जन के सहयोग के लिए समाज के लोगों साथ मिलकर कार्य करने की बात कहते हुए कहा कि बिहार में शराब पिना मना है इस लिए नशा सेवन न करें नशा मुक्त गाँव बनाएं |
और कहा अफवाह से बचें, फोन पर धोखा धडी से भी बचने का सलाह दिए| कोई परेशानी होने पर सुचना दे ताकि कार्यवाही हो सके|
इस दौरान सहायक अवर निरक्षक विनोद कुमार, अशौक कुमार सिंह, किरण सोनी, अभीनाश कुमार, उमेश ठाकुर, राजीव कुमार रंजन, नवीन कुमार चौधरी, कमल राम, दिनदयाल राय, बैकटपुर दुधैला मुखिया अरविंद मंडल, नवादा मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर मंडल, मिरहट्टी वार्ड सदस्य रंजन कुमार गुंजन सहित इत्यादि पुलिस कर्मी एंव ग्रामीण मौजूद थे|